सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने 12वीं कक्षा के गणित विषय की परीक्षा का किया निरीक्षण

सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने 12वीं कक्षा के गणित विषय की परीक्षा का किया निरीक्षण

दमोह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं बोर्ड परीक्षा के नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा ने शहर के विभिन्न स्कूलों में हायर सेकेंडरी परीक्षा 2024 के अंतर्गत गणित विषय के प्रश्न पत्र के दौरान परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह का निरीक्षण किया। केंद्र पर स्वाध्यायी विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे, परीक्षा में कुल 21 विद्यार्थी दर्ज थे, जिनमें से 18 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए एवं तीन विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित पाई गई। इसी प्रकार सी.एम. राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में निरीक्षण करने पर पाया गया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित हो रही थी। किसी तरह का कोई व्यवधान अंदर अथवा बाहर नजर नहीं आया। दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर नकल प्रकरण जैसी कोई स्थिति नहीं बनी

ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment