दमोह / कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले में परिवहन विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा हैं। इसी क्रम में परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया हेलमेट, सील्टबेल्ट सबंधी चैंकिग कर 14 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही ट्रेफिक से सबंधी बुक कावितरण किया गया ताकि आमजन में ट्रेफिक नियमों के सबंध में जागरूक हो सकेंगे
ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह
राजपूत की रिपोर्ट दमोह से