खबर छतरपुर मध्य प्रदेश से
jiयुवा शक्ति संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा 14 फरवरी पुलवामा अटैक मैं शहीद हुए नौजवानों की याद में शहीद स्मारक पर जाकर साफ सफाई, पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन करके शहीदों को नमन किया और उनको पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अस्मिता चौरसिया कृष्णकांत चौरसिया लीला अहिरवार, लकी चौरसिया, ज्ञानदीप चौरसिया,कृष्णा अग्रवाल और छोटू प्रजापति ने श्रद्घा सुमन अर्पित कियेl