*जिला दमोह से भारती अहिरवार*
*बच्चे को गोली के छर्रै लगने पर घायल, इलाज जारी*
दमोह. जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुहारी गांव में साइकिल से खेत गए एक बच्चा को गोली के छर्रै लगने से गंभीर हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जिसका इलाज जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल के परिजनों ने बताया कि वेद पिता स्वामी सिंह उम्र करीब 12 वर्ष निवासी लुहारी जब साइकिल से खेत गया था, तभी उस बंदूक (कट्टा) मिलने से अचानक गोली निकलने से उसके शरीर पर लग गई, जिससे बच्चे को जगह-जगह चोट आई है.