सनराइज पब्लिक स्कूल में दीपावली महापर्व पर बच्चों ने लिया दिया सजाने में भाग |

सनराइज पब्लिक स्कूल में
दीपावली महापर्व पर बच्चों ने लिया दिया सजाने में भाग
हटा/ रसीलपुर में सनराइज पब्लिक स्कूल में दीवाली के महापर्व पर पहले से ही स्कूल के बच्चों में दीवाली पर्व को मनाने का उत्सव रहा जहां बच्चो ने रंग बिरंगे दीपक और दीप में कलर पेंटिंग कर दिवाली पर्व पर दीपक सजाए और स्कूल के स्टॉप ने बच्चों का उत्सव वर्जन कर उनका सहयोग किया और बही स्कूल के हेडमास्टर ब्रजेश साहू के द्वारा बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए बही बच्चों का रैंक भी लगा हैं बच्चों में प्रथम थर्ड क्लास से जितेंद्र आठिया , सेकेंड क्लास से कुंती साहू,थर्ड फास्ट क्लास से आशिका पटेल, ओर फिफ्थ क्लास में माधुरी प्रजापति ने फास्ट रैंक, सेकेंड हेमलता प्रजापति 4th क्लास से बही 4th क्लास में राधिका अहिरवार 3rd रैंक प्राप्त किया और बही बच्चो ने बताया कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है हम दीपावली के दिन नए कपड़े पहनकर और पाटाका फोड़ कर दिवाली का त्योहार मनाते है जहां शीतल ताम्रकार ,शालू पटेल, शिल्पा खटीक, रजनी पटेल, वंदना प्रजापति, गायत्री साहू ,भारती अहिरवार स्टाप का बच्चों के लिए आगे बढ़ने का सहयोग
जिला दामोह संवाददाता भारती अहिरवार की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment