*नागरिकों से किया आग्रह,तालाबों की सफाई बनाये रखें, तालाबों के नजदीक ना जायें,स्वच्छता ही सेवा अभियान की दिलाई गई शपथ*
दमोह : आज स्वच्छता ही सेवा अभियान का पहला दिन है, इसमें नगर पालिका दमोह में आज दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वच्छता हमारे संस्कारों में आये यही हमारा उद्देश्य है । पहला कार्यक्रम टाउन हाल स्थित सुलभ शौचालय की पूरी सफाई और उसको आज से खोल दिया गया है। व्यवस्थित रूप से उसकी दो समय लगातार सफाई की जाएगी, फिलहाल उसको महिलाओं के लिए आरक्षित रख रहे हैं, ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। पुरुषों के लिए बाहर के साइड एक शौचालय ऑलरेडी है, इसीलिए पुरुष वहाँ का उपयोग कर सकते है। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत पुरानी नगर पालिका कार्यालय से करते हुये कही। उन्होंन कलेक्टर कार्यालय के गेट नं.-2 के समीप ब्लेक स्पॉट की भी सफाई की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन के परियोजना अधिकारी कपिल खरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु पुरोहित, मोंटी रैकवार के साथ नगर पालिका के सफाई कर्मचारी गण मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा दूसरा सफाई का टारगेट ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करना था, ब्लैक स्पॉट की सफाई के लिए नगर पालिका ने अलग-अलग ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित किये थे, उसमें से पहला ब्लैक स्पॉट आज हमने लिया है, जो कलेक्टर ऑफिस के सामने है, यहाँ पर काफी बड़ी मात्रा में कचरा हुआ करता था, यहाँ से सबसे पहले नगर पालिका ने बड़ा डस्टबिन हटाया है और डस्टबिन हटाने के बाद आज यहाँ पर इस परिसर की सफाई की गई है। अब यहाँ पर प्लान कर रहे हैं कि 19 तारीख को जब मंत्रीगण, सांसद जी, विधायक जी और सभी जनप्रतिनिधि यहाँ पर रहेंगे, उस दिन यहाँ पर हम एक वृक्षारोपण का कार्य कराएँगे, जैसा कलेक्टर कार्यालय के सामने जाली लगा करके वृक्षारोपण ऑलरेडी किया गया है, उसी तरह की फेंसिंग यहाँ पर होगी और यहाँ पर वृक्षारोपण किया जायेगा और वृक्षारोपण के साथ आगे यहाँ पर चैकर ब्लाक लगाएंगे और साथ में यहाँ पर बैठक व्यवस्था की जाएगी। इस प्रकार से इस ब्लैक स्पॉट को एक अच्छे स्पॉट के रूप में कॉनवर्ट करेंगे, यही लक्ष्य के साथ आज ये स्वच्छता की सेवा अभियान का दूसरा कार्यक्रम लिया गया है। उन्होंने कहा आशा है की लगातार इस तरह के कार्यक्रम से स्वच्छता की एक नई अलक शहर में जगेगी।
कलेक्टर श्री कोचर ने दमोह की जनता से आग्रह करते हुए कहा गणेश विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। नगर का बेलाताल, फुटेरा तालाब और चाहे पुरेना तालाब की बात करें दमोह के नागरिको ने और सामाजिक संगठनों ने लगातार यहाँ पर सेवा करते हुए इनको साफ और स्वच्छ किया है, यह तालाब बहुत सुंदर दिखाई दे रहें है। अब इन तालाबों में निर्माल्य और पूजन सामग्री ना डालें, इसके लिए अलग से कुंड बनाए हुए हैं, उन कुंडों का उपयोग करें और उनमें सामग्री डालें।
स्वच्छता ही सेवा अभियान की दिलाई गई शपथ
कलेक्टर श्री कोचर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ दिलाते हुये कहा महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ़ राजनैतिक आज़ादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया।
अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूँ कि में स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गंदगी करूँगा न किसी और को करने दूंगा।
सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।
मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
संवाददाता ,भारती अहिरवार