खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा हटा नगर में अंधियारा बगीचा स्थित मां दुर्गा होटल एंड रेस्टोरेंट का किया गया औचक निरीक्षण
मैजिक बॉक्स से परखी गई खाद्य सामग्री की गुणवत्ता
बासी खाद्य सामग्री विक्रय करने की प्राप्त हुई थी शिकायत
दमोह : 18 सितम्बर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशानुसार एवं डी. ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने हटा नगर में निरीक्षण कार्यवाही करते हुए समोसा, भाजीबड़ा, दही एवं पनीर के नमूनें जांच हेतु लिए। कार्यवाही में अंधियारा बगीचा स्थित मां दुर्गा होटल एण्ड रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में फ़ूड लाइसेंस मौके पर पाया गया है। मौके पर समोसा, भाजीबड़ा, दही एवं पनीर के नमूनों को जांच हेतु लिया गया, जिनको गुणवत्ता जांच हेतु एक्सीलेंट बायो रिसर्च खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त रेस्टोरेंट से बासी समोसा, भाजीबड़ा एवं अन्य खाद्य सामग्री ग्राहक को विक्
संवाददाता, भारती अहिरवार