प्राथमिक ‌शाला में मिड डे मील गुणवला हीन प्रशासन के दावे निकल रहे झूंठ |

*प्राथमिक ‌शाला में मिड डे मील गुणवला हीन प्रशासन के दावे निकल रहे झूंठ*

बच्चे भूख मिटाने के लिये खा रहे है गुण चत्ता हीन भोजन दबंगों के हवाले मिड डे मील मामला हटा से महज तीन किलो मीटर स्थित खेजरा खुर्द का है ,जहां बाँके बिहारी ,स्व सहायता समूह की अध्यक्ष समूह संचालक सरोज सिंह लोधी पति किशन सिंह लोधी मन माने तरीके से चला रहे है मिड डे मील ,सोचने वाली बात यह है कि अधिकारी भी आज तक इस पर कार्यवाही नहीं कर पाएं है या तो अधिकारियों को है दबंगो का डर या है कोई और मामला ,.कहते हैं भुख का न कोई रंग होता है न कोई मजहब होता है, भूख का मतलब वहीं जानता है जो भूख से तड़प रहा होता है जब पत्रकार ने इस पर बच्चों से बात कि तब क्या बताया आइए जानते है, आप भी सुनकर हैरान हो जायेंगे

हमें कुछ नहीं चाहिये साहब इस जमाने से दो वक्त की रोटी दिला दो साहब इस जमाने से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment