कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के नेतृत्व में आज बल्देवगढ़ स्थित मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर की पहाड़ी पर जनसहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारीगण तथा स्थानीयजन स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुये।
कलेक्टर श्री श्रोतिय ने जनप्रतिनिधियों, संबंधित अधिकारीगण तथा स्थानीयजनों के साथ मिलकर विंध्यवासिनी देवी मंदिर की पहाड़ी के चारों ओर फैले कचरे को साफ किया। उन्होंने इस संबंध में मंदिर समिति के सदस्यों से चर्चा की। समिति ने बताया कि श्रद्धालु प्रसाद की खाली पन्नियां और नारियल पहाड़ी पर फेंक देते हैं। कई लोग भंडारे के बाद दोने-पत्तल भी वहीं छोड़ देते हैं। इससे पहाड़ी के चारों ओर कचरा जमा हो गया था।
इस संबंध में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने ग्राम दुर्गानगर में स्थानीय लोगों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर और पहाड़ी की सफाई बनाए रखें, इससे पर्यावरण की रक्षा होगी और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी अच्छा लगेगा। उन्होंने इंदौर शहर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं। कोई भी सड़क पर प्लास्टिक या कचरा नहीं फेंकता, जिससे शहर साफ रहता है। उन्होंने मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों से पहाड़ी को स्वच्छ रखने की अपील की।
जिला ब्यूरो शिवचरण घोष