कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पहुंचे हटा,त्योहारों के अयोजन |

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पहुंचे हटा,त्योहारों के अयोजन स्थलों, घाटों व जुलूसों के रूट का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
भारती अहिरवार
हटा/ दमोह.कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी शुक्रवार दोपहर हटा पंहुचे. उन्होंने सुनार नदी के घुराघाट, नावघाट पहुंचकर गणेश विसर्जन स्थल का जायजा लिया और प्रशासनिक व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए. कलेक्टर श्री कोचर ने विसर्जन स्थलों नावघाट, घुराघाट पर नदी के बढ़े हुए जलस्तर के चलते बेरिकेटिंग के निर्देश दिए. विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था व गोताखोरों की व्यवस्था, नावघाट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने के निर्देश दिए.नदी के अन्य सभी घाटों यथा मातन घाट, नाव घाट, सुरई घाट, कुलकी घाट आदि पर भी प्रकाश सुरक्षा और बेरिकेटिंग के साथ नाव आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए. उन्होंने रमाकवि वार्ड पहुंचकर ईद-मिलाद-उन-नबी पर्व पर होने वाले कार्यक्रम और जुलूस मार्ग का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान हटा एसडीएम राकेश मरकाम तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन, जिला जनसंपर्क अधिकारी वायए कुरैशी, हटा टीआई मनीष कुमार, नगरपालिका सीएमओ हटा राजेंद्र खरे के अलावा और भी अधिकारी गण मौजूद रहे.

इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा एस.पी. के साथ हटा नगर का भ्रमण किया है, इसका उद्देश्य खास तौर पर बड़े त्यौहारों यथा पर्यूषण पर्व, मिलाद-उन-नबी पर्व, गणेश विर्सजन, श्राद्ध पक्ष का पर्व है. इन कार्यक्रमों में जुलूस निकलते है उनका रूट देखा है और इसके अलावा जो विसर्जन स्थल है, उनको भी देखा है, सुरक्षा को लेकर और जुलूस में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा को लेकर विस्तृत समीक्षा की है और आवश्यक निर्देश पूरी टीम को दिये है. उन्होंने कहा सारे अधिकारियों ने पूरे समय भ्रमण किया है, नगर पालिका के लिये लाइटिंग, साफ-सफाई और घाटों पर गोताखोर और नावों की पर्याप्त व्यवस्था और बेरीकेटिंग की व्यवस्था और विसर्जन रूट के संबंध में व्यवस्थाओं को देखा है और मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिये है.

पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने कहा कलेक्टर साहब के साथ नगर का भ्रमण किया है, हटा सब डिवीज़न में आने वाले त्यौहारों में बंदोबस्त की जो व्यवस्था लगनी है उस विषय में भ्रमण के दौरान आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. जितने भी घाट है, जहां पर प्रतिमा विसर्जन होना है, वहाँ पर क्या सुरक्षा व्यवस्था होनी है, जिससे की पूरे विसर्जन के प्रोग्राम को बिना किसी दुर्घटना के पूरा करवा पाए और उसके अलावा आने वाले त्योहारों के जितने भी चल समारोह होने वाले हैं, उनके रूट क्या रहने वाले हैं, उनमें कोई विवाद की स्थिति ना हो और पूरे त्यौहार के समय में क्या अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा सकती हैं, जिससे की यह पूरा प्रोग्राम बिना किसी विघ्न और दिक्कत के कंप्लीट हो जाए और कोई परेशानी ना आये, इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है और भ्रमण भी हुआ है. इस पर जल्द ही काम भी शुरू किया जायेगा. उन्होने कहा नागरिकगण त्यौहार बहुत सौहार्द्र पूर्ण तरीके से और अच्छे तरीके से मनाए.

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment