प्रेस विज्ञप्ति टीकमगढ़ 01/01/2025
किसान की आय में एफपीओ की भूमिका को लेकर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने ली बैठक।
कलेक्ट्रेट सभागार टीकमगढ़ में एक विभागीय बैठक का आयोजन माननीय कलेक्टर अवधेश शर्मा, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि, जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी सदस्य राघवेन्द्र सिंह घोष,राम किशन पाल , कृषि विभाग उपसंचालक अशोक कुमार शर्मा, उपसंचालक पशुपालन विभाग डाॅ. आर के जैन, उपसंचालक उधानिकी विभाग रोहित आनंद, कृषि अनुसंधान केंद्र प्रमुख डाॅ बी.एस. किरार, डाॅ आर. के. प्रजापति, नाबार्ड प्रमुख मिर्जा फैजल, जनपद सीईओ , उपसंचालक मत्स्य पालन विभाग, दिल्ली से हनी बी के सदस्य, बैंक, सहकारिता विभाग व एफ पी ओ डायरेक्टर व सदस्यों की मौजूदगी में आयोजित हुई जिसमें एफपीओ के कार्यो व प्रगति पर चर्चा हुई व 2025 का वर्ष किसानों का कैसे हो इस बावत क्या हो सकता है पर विचार-विमर्श हुआ टीकमगढ़ जिले के नगर केंद्रों पर जैविक हाट बाजार लगाने व उसके फायदे आम नागरिक तक पहुंचे इसके साथ ही हम अपने टीकमगढ़ को 2047 में कैसा देखना चाहते है पर भी सुझाव लिए व नाबार्ड द्वारा एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।