कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने हटा के तीन छात्रावासों की व्यवस्थाओ का लिया जायजा


समस्याओं का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

दमोह / कलेक्टर मयंक अग्रवाल आज हटा पँहुचे, यहां उन्होंने आदिम जाति मेट्रिक छात्रावास, पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास और कस्तूरबा गांधी छात्रावास का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने होस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं से यहां मिलने वाले नाश्ता, भोजन और अन्य सुविधाओं के विषय में जानकारी ली और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान हटा एसडीएम रीता डहेरिया, बीईओ भूपेंद्र सिंह राजपूत सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा केजीव्हीव्ही छात्रावास, ओबीसी छात्रावास और ट्राईवल हॉस्टल का जायजा लिया है, ओबीसी छात्रावास में पानी और अन्य समस्याएं है, उनके निराकरण के निर्देश दिये है। केजीव्हीव्ही छात्रावास में हॉल की आवश्यकता है, उसका भी आंकलन कराने के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है।

ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह
राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment