*लाइब्रेरी पहुंचे कलेक्टर, छात्र छात्राओं को पढा रहे पाठ*
दमोह.कलेक्टर श्री कोचर बस स्टैंड स्थित पुरानी जिला पंचायत में स्थापित लाइब्रेरी पहुंचे, जहां छात्र छात्राओं को पढ़ा रहे और आप छात्र-छात्राओं से सवाल भी कर रहे हैं।इस दौरान ग्रंथपाल सुश्री मोहनी ठाकुर,बिपिन चौबे, उमेश तिवारी,गौपाल दुबे, श्याम यादव, राजेश रजक के अलावा और भी जन मौजूद है। पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट