कलेक्टर-एसपी और पुलिस प्रशासन निकला शहर के भ्रमण पर
दमोह. अतिवृष्टि बारिश और श्री गणेश विसर्जन रूट को लेकर कलेक्टर श्री कोचर व दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, निकले शहर के भ्रमण पर, इस दौरान एसडीएम दमोह आरएल बागरी,तहसीलदार, सीएसपी अभिषेक तिवारी, नगर पालिका सीएमओ रितु पुरोहित, अलावा और भी अधिकारीगण शहर के फुटेरा तालाब पहुंचे,जहां तालाब का जायजा ले रहे हैं। पटेरा तहसील से पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट