फतेहपुर तथा भिलौनी पँहुचे कलेक्टर सुधीर कोचर
*किला का भृमण किया, लोगो से चर्चा की*
दमोह : 20 जून 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज बटियागढ़ ब्लाक के फतेहपुर और भिलौनी क्षेत्र भ्रमण पर पँहुचे। उन्होंने यंहा किला और रॉक पेंटिंग का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी बातें व समस्याए सुनी।
—✨माड़ियादो से भगवत प्यासी की रिपोर्ट ✨✨