*चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है*
फतेहपुर. बटियागढ़ ब्लॉक के अजब धाम फतेहपुर की पावन धरा से इस वर्ष नवरात्रि के पावन पुनीत पर्व मां के भक्त पैदल मैहर दर्शन के लिए रवाना हुई. इस अवसर पर हरिशंकर. उर्फ गुड्डा बड़गैया.ने श्री फल भेंट किया।। पैदल यात्रियों में. फतेहपुर से आनंद तिवारी दीपक नामदेव राकेश सेन संजू सोनी राजू जगरिया सत्येंद्र पटेल गोविंद नीतेश रजक मुकेश राय. हटा से नन्नू गुप्ता विनय चौरसिया शंकर पटेल प्रीतम पटेल आदि सामिल हैं
शिवांक तिवारी की रिपोर्ट