*चलती बस से कंडक्टर गिरा,मौत*
दमोह. जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजरात से बिहार जा रही स्लीपर बस क्रमांक एआर 01 एस 9905 का कंडक्टर चलती बस से गुंजी तिराहा और आनु फाटक के बीच गिर जाने पर गंभीर हालत में चालक/परिचालक बस के द्वारा इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने चेकअप उपरांत ईसीजी कराकर मृत घोषित कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मृतक किशन भाई जयसवाल पिता अतुल भाई जयसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी जैतपुर जिला राजकोट गुजरात राज्य निवासी बताया गया है. फिलहाल हिंडोरिया पुलिस और जिला अस्पताल चौकी पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पटेरा तहसील रिपोर्टर राजेन्द्र बडगैया
