*ब्यूरो दीपक गर्ग के साथ राहुल व्यास की खास रिपोर्ट*
रसीलपुर में हुआ बर्दिया प्रजापति समाज का सम्मेलन
हटा। बर्दिया प्रजापति समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन ग्राम रसीलपुर में रविवार को समाज के माते गुड्डा प्रजापति फुटेरा एवं जिला अध्यक्ष मूलचंद प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में समाज के हजारों गणमान्य जनों उपस्थिति में सुखनंदन प्रजापति के आवास पर आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की आराध्य देव भगवान दक्ष प्रजापति का पूजन अर्चन कर किया गया।जिसमें समाज की वरिष्ठजनों द्वारा समाज में फैली कुरीतियों व अंतरजातीय विवाह पर चर्चा कर प्रजापति समाज के अध्यक्ष मूलचंद प्रजापति ने कहा कि समाज और परिवार में बुराइयों को खत्म कर भाईचारे की भावना बनाए रखने में ही समाज विकसित होगा उन्होंने बाल विवाह व बेटियों को शिक्षित करने पर जोर दिया। इसके उपरांत घनश्याम प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस परिवार व समाज में बुजुर्गों का सम्मान होता है वहां सफलता जरूर मिलती है और वह समाज संगठन रहता है उन्होंने कहा कि जब तक परिवार व समाज में बड़े बुजुर्गों की बातें सुनी जाती रहेगी तब तक हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है जिस प्रकार रामचरितमानस में बताया की राम जी के दल में सबसे बुजुर्ग जामवंत ही थे और राम ने कभी जामवंत की बात टाली नहीं और रावण ने कभी माल्यवान की बात मानी नहीं जिसका परिणाम सबके सामने है घर में बड़े बुजुर्गों की होने से फल भले नहीं मिले छाया हमेशा मिलती रहेगी। ऐसे में जरूरत है कि संतान अपने बुजुर्गों की बात सुने और समझे। बुजुर्ग के पास पुरानी और अनुभव की बातें होती हैं जवानों के पास अभिमानी बातें होती हैं और कार्यक्रमों के माध्यम से ही समाज में जागरूकता आती है। समाज सम्मेलन में मुख्य रूप से समाज के पंच झुन्नीलाल प्रजापति गढोला, सुरेंद्र प्रजापति दमोह, बिहारी प्रजापति बद्री प्रजापति हटा, सूरज प्रजापति विनती, निर्मल प्रजापति बरखेरा बैस, नन्हे भाई रेवझा, भागचंद, कडोरी लाल, बद्री प्रजापति पटेरा, गोरेलाल प्रजापति रसीलपुर, पंचम लाल कन्हैयालाल पन्नालाल के अलावा जिले के विभिन्न ग्रामों से प्रजापति समाज के लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।