चंदेल कालीन तालाब का डिसिल्टिंग फीडर चेनल के अनुरूप

*जल गंगा संवर्धन अभियान*

*चंदेल कालीन तालाब का डिसिल्टिंग फीडर चेनल के अनुरूप

करें : कलेक्टर*

*ग्राम खोंप को फलो का हब बनाने के निर्देश*

*ग्रामीणों के खेतों में फलदार पौधे लगवाने के निर्देश*

*कलेक्टर ने ग्राम खोंप में तालाब के गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया, मौके पर कराई डिसिल्टिंग कार्य की माप*
——-
छतरपुर जिले में 5 से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जाएगा। अभियान अंतर्गत जल स्तोत्रों, नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी तथा अन्य जलस्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन पर कार्य किया जाएगा। कलेक्टर श्री जी.आर. ने संबंधित अधिकारियों को अभियान के क्रियांवयन के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बुधवार को छतरपुर जनपद के ग्राम खोंप में चंदेल कालीन तालाब में नीति आयोग अंतर्गत किए जा रहे डिसिल्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एसीईओ चन्द्रसेन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने निर्देश दिए कि 10 जून तक डिसिल्टिंग कार्य को पूरा करें। साथ ही फीडर चेनल बनाने के लिए निर्देशित किया ताकि तालाब में वर्षा का अधिक से अधिक पानी पहुंच सके। उन्होंने नरेगा के पात्र हितग्राहियों के खेतों में फलदार पोधों को रोपने के जनपद सीईओ को निर्देश दिए। साथ ही मल्टीलेयर फार्मिंग, फ्लोरीकल्चर सहित फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कराए जाने के उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा फू्रट फॉरेस्ट का निर्माण कराया गया है अब ग्रामीणों भी खेतों में फलदार पौधों का रोपण करें। उन्होंने कहा ग्राम को फलों के उद्यान का हब बनाएं। जिससे यहां के लोगों की आय बढ़ सके। कलेक्टर श्री जी.आर. ने तालाब की खुदाई का माप कराया और निर्देशित किया कि गहरीकरण कम न रहे। कलेक्टर ने कहा कि फीडर चेनल के अनुरूप गहरीकरण करें।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment