कड़ाके की सर्दी में निराश्रित गौवंश को भूसा खिलाने निकले -गौ सेवक|

*कड़ाके की सर्दी में निराश्रित गौवंश को भूसा खिलाने निकले -गौ सेवक*

दिगौड़ा – नगर में निराश्रित गौवंश के लिए चारा भूसा एकत्रित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में 1 वर्ष पहले गठित हुई *श्री गोपाल गौ सेवा समिति* द्वारा लगभग 10 फट्टा भूसा समाज के विभिन्न लोगों (गौ सेवको) के सहयोग से एकत्रित किया गया था जिसे अब सर्दियों में नगर के विभिन्न स्थानों पर भूख से बेहाल निराश्रित गौवंश को भूसा खिलाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है जों पूरी सर्दियों तक चलेगा

जो लोग गौ सेवा कर पुण्य अर्जित करना ओ चाहते हो उनसे समिति का आग्रह है कि आप हमें गोवंश के लिए चार भूसा दान करें जिससे हम अधिक से अधिक गोवंश की सहायता कर सके।
साथ ही साथ नगर में जिस किसी स्थान पर निराश्रित गोवंश के लिए चार भूसा की आवश्यकता हो तो हमें सूचना करें ताकि इस कड़ाके की सर्दी में कोई भी गौ वंश भूख से अपने प्राण त्यागे
वेदों पुराणों में गाय को मां का दर्जा दिया गया है ऐसे में हमारी जिम्मेदारी इनका संरक्षण करने की है।
एंकर -अंकित विश्वकर्मा दिगौड़ा

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment