दमोह हटा ग्रामीण इलाकों में बारिश होने से किसनो की फसल हुई बर्बाद जिससे किसानों को भारी नुकसान koका सामना करना पड़ रहा है ग्राम बमुरिया आंख खेड़ा बनगांव लोहड़ी चैनपुरा आदि ऐसे कई गांव हैं जहां बारिश होने से कई खेत भर गए और फसल सोयाबीन उड़द की फसल नष्ट हो गई दो बार बोनी की थीश्रीमान राजू सिंह ठाकुर मदन सिंह ठाकुर वीर सिंह ठाकुर डोमन सिंह ठाकुर मेघराज बृजेश सिंह ठाकुर आदि किसानों ने बताया कि पानी में सोयाबीन तथा उड़द की फसल अधिक पानी होने से नष्ट हो गई
अन्वी न्यूज चैनल पटेरा से संवाददाता धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट