दमोह।सिविल अस्पताल एवं आसपास के क्षेत्रों में मर्चुरी के लिए हो रही समस्या को देखते हुए हटा के समाज सेवी सुरेन्द्र अग्रवाल ने अपने पिता स्व गोविंद प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में दो मर्चुरी दान दी है।एक मर्चुरी सिविल अस्पताल हटा एवं एक गायत्री शक्तिपीठ में रखी गईं है।