30 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

दमोह.जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मां चंडी वार्ड निवासी मिथुन अहिरवार उम्र करीब 30 वर्ष पर जानलेवा हमला होने से गंभीर हालत में इलाज के लिए हटा अस्पताल से दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसका उपचार जारी है, घटना की जैसे ही जानकारी लगी थी. तत्काल मौके पर थाना हटा से थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय सहित पुलिस ने पहुंचकर घायल के बताए अनुसार आरोपी देवी शरण अहिरवार पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है, विवाद का कारण चाबी ना मिलने से देवी शरण ने लाठियों से हमला कर दिया. जिससे मिथुन की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.यहां भी डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर बताई है, जिला अस्पताल में एएसआई सुंदर सिंह सुमन ने पहुंचकर घायल से जानकारी ली।

संवाददाता भारती अहिरवार

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment