AIM संस्था में पुण्यतिथि का आयोजन |

AIM संस्था में पुण्यतिथि का आयोजन
सिधौली/ सीतापुर।आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को AIM कॉलेज की संस्थापिका स्वर्गीय खतीजा की पुण्यतिथि का कार्यक्रम हुआ, इस कार्यक्रम में संस्थापिका के परिवार जनों ने अपनी शोक संविदाएं व्यक्त की, कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में सेवाएं दे रहे वरिष्ठ व्यक्तियों ने संस्थापिका के त्याग और शिक्षा के प्रति किए गए कार्यों को याद किया, संस्था के प्रबंधक एडवोकेट फरीदी ने अपनी स्वर्गीय माता जी को भावुक होकर याद किया और दिवाली के पर्व की सभी को शुभकामनाएं दें।

कॉलेज के प्रबंध समिति के कोऑर्डिनेटर डॉ अवधेश सिंह जी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिवाली पर्व की छुट्टियां होने के कारण संस्था के शिक्षक एवं छात्र सोमवार को स्वर्गीय संस्थापक की याद में शोक सभा का आयोजन करेंगे

कार्यक्रम मैं वरिष्ठ समाजसेवी अनीता सिंह और अनेक कॉलेज के प्रबंधकों ने स्वर्गीय माता जी के प्रति अपनी शोक संविदाएं व्यक्ति की।
रिपोर्ट: रामप्रकाश: महमूदाबाद:( सीता पुर) यूपी

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment