हिरण का शिकारी पुलिस की गिरफ्त में, कृष्ण मृग का शिकार कर ले जा रहे आरोपी को रनेह पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रंगे हाथों पकडा*
दमोह. 30 जुलाई को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर रनेह हटा मार्ग पर शिकारी के कब्जे से एक मृत मृग सहित आरोपी को रनेह पुलिस ने दस्तयाब किया है. आरोपी ने अपना नाम गुड्डू उर्फ धीरज सिंह राजपूत पिता भगवान सिंह राजपूत निवासी ग्राम सडक हरदुआ का होना बताया व अपने साथियो के साथ मिलकर खेत में घूम रहे हिरण को बंदूक से मारना बताया, जिसे अपने एक साथी के साथ मोटरसाईकिल से ग्राम सडक हरदुआ ले जाते समय पुलिस द्वारा घेरांबदी की गई. जो एक आरोपी मोटरसाईकिल से भाग गया, जबकि एक आरोपी पुलिस द्वारा पकडा गया. मौके की कार्यवाही व वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी द्वारा पहचान कार्यवाही कराये जाने उपरांत उक्त मृत कृष्ण मृग की पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराये जाने हेतु पशु चिकित्सालय हटा भेजा गया व आरोपी को गिरफ्तार कर पूंछतांछ की गईं, प्रकरण के अन्य आरोपी मौके से फरार है जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जावेगी.
थाना प्रभारी रनेह उपनिरीक्षक चंदन सिंह व उनके स्टाफ द्वारा पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा एसडीओपी हटा के मार्ग दर्शन में कार्यवाही की गई.उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किये जाने में उपनिरीक्षक चंदन सिंह, सहा. उपनिरी नंद गोपाल मिश्रा, प्रधानआरक्षक 720 सतीश पाण्डेय, प्रधानआरक्षक 72 शिवराज लोधी, आरक्षक 147 धर्मेन्द्र सिंह लोधी, आरक्षक 714 ऋषिराज चौहान, आरक्षक 232 प्रदीप रैकवार आरक्षक 539 हर्षवर्धन पटैल, आरक्षक 272 शैलेन्द्र दांगी आरक्षक 716 नरेन्द्र प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
*दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट*