गढ़ी मलहरा नगर में भगवान निषाद राज की जयंती एवं शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई, डीजे बाजे पर झूमते नजर आए भक्त

रैकवार समाज के द्वारा बड़ी ही धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा,  हर साल की तरह इस साल भी नगर गढ़ी मलहरा में भगवान निषाद राज की जयंती एवं शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाली गई, जानकारी के अनुसार यह शोभायात्रा गड़ी मलहरा नाका मोहल्ला वार्ड 15 निषाद राज मंदिर से शुरू होकर पूरे नगर में एवं कस्बे में निकाली गई। शोभायात्रा कलश यात्रा के साथ धूमधाम से निकली शोभायात्रा में नगर के लोगों ने जलपान कराकर एवं शरबत पिलाकर निषादराज जयंती का स्वागत अभिनंदन किया जिसमें गढ़ीमलहरा बस स्टैंड पर श्री राम सेवा समिति के द्वारा भी जयंती का स्वागत किया गया, जयंती में झांकियां भी सजाई गईं थीं और इस शोभायात्रा में डीजे, घोड़ा बग्गी व दिमरयाई आदि शामिल हुए। निषाद राज जयंती यात्रा में सभी भक्त डीजे की धुन एवं भक्ति में नाचते एवं थिरकते नजर आए, शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त देखने को भी मिली।

संवाददाता नीरज चौबे

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment