ग्राम पंचायत देवपुर की हरिजन बस्ती में बीच रास्ते में भरा गंदा पानी 3 साल से ग्रामीण परेशान सरपंच सचिव लापरवाह |

ग्राम पंचायत देवपुर की हरिजन बस्ती में बीच रास्ते में भरा गंदा पानी 3 साल से ग्रामीण परेशान सरपंच सचिव लापरवाह

स्लग जनपद पंचायत बल्देवगढ़। तहसील खरगापुर जिला टीकमगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतदेवपुरकी हरिजन बस्तीमें बीच रास्ते में गंदा पानी भरे होने के कारणमहिलाएं बच्चेपरेशान हैं इन्हे नहा धोकर उन्हें बीच रास्ते में भरे गंदे पानी में से निकालना पड़ता है ग्रामीणों ने हमारे चैनल को फोन पर बताया की पिछले 3 साल से हम लोग सरपंच सचिव से बोल रहे हैंकि यहां पर नाली बनवा दोलेकिन सरपंच सचिव आजकल आजकल करके समय निकाल रहे हैंहम लोग कई बार आवेदन भी दे चुके हैं लेकिनइस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है इस हकीकत को जानने के लिये जब हमारी टीम के संभाग ब्यूरो विजय सिंह ठाकुर देवपुर पहुंचे तो वहां पर स्थिति देखकर दंग रह गएजैसा ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी थीवैसा ही नजर हमें वहां देखने को मिलाबच्चे महिलाएंबीच रास्ते में भरे गंदे पानी में से निकल रहे थेइसके बाद हमने सरपंच सचिव से बात कीतो उन्होंनेहमसे भी एक-दो दिन का बोल दियालेकिन आज दिनांक तक काम नहीं लगा हैदेखना है हमारी खबर के बाद प्रशासन में बैठे आल्हा अधिकारीइस समस्या का निराकरण करते हैं या नहीं टीकमगढ़ से संभाग ब्यूरो विजय सिंह ठाकुर के साथ छोटे लाल यादव की रिपोर्ट अन्वी न्यूज़

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment