जिला छतरपुर म. प्र लोकेशन बड़ामलहरा रिपोर्टर आशीष सिंह परिहार स्लग – भीषण सडक हादसे मे बाइक सवार पिता पुत्र की हुई मौत

जिला छतरपुर म. प्र

लोकेशन बड़ामलहरा

रिपोर्टर आशीष सिंह परिहार

स्लग – भीषण सडक हादसे मे बाइक सवार पिता पुत्र की हुई मौत


एंकर – तेज रफ़्तार कार और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार धनीराम चढ़ार पिता परम लाल चढ़ार 50 वर्ष अपने पुत्र देवेंद्र चढ़ार 20 निवासी वर्मा बाइक से मैलबार से अपनी आंखो की जाँच करा कर बापस लौट रहे थे तो वही बड़ामलहरा साइड से आ रही रेज रफ़्तार सिफ्ट डिजर कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर सव का पोस्टमाटम कार कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया ।

वाइट – शिशुपाल सिंह, ग्रामीण

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment