जिला छतरपुर मध्य प्रदेश लोकेशन – बड़ामलहरा *सच को सच कहने का अदम्य साहस* *पत्रकार आशीष सिंह परिहार*

बड़ा मलहरा
पत्रकारों ने विधायक के भाई के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, की प्रकरण दर्ज करने की मांग ।
विधायक रामसिया के भाई तुलसी लोधी द्वारा पत्रकार नरेंद्र दीक्षित के साथ मोबाइल पर की गई अभद्रता के खिलाफ पत्रकारों ने लामबंद होकर एस डी एम व थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रकरण दर्ज करने की मांग की है । आपको बता दें विधायक रामसिया भारती के नजदीकी भाई तुलसी लोधी द्वारा गुरुवार की रात पत्रकार नरेंद्र दीक्षित को मोबाइल कॉल करके सोशल मीडिया पर पोस्ट ना लिखने की हिदायत देते हुए जान से मारने की धमकी दी । जिसका ऑडियो वायरल करते हुए पत्रकार नरेंद्र दीक्षित ने थाना पुलिस को आवेदन दिया ।वही पत्रकार नरेंद्र दीक्षित के समर्थन में लामबंद होकर स्थानीय पत्रकार संघ व श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पुलिस व एस डी एम के नाम नायब तहसीलदार विशंभर सिंह को तुलसी लोधी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए जाने का ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन सौंपने वालो में पत्रकार रामकृपाल शर्मा, प्रद्युम्न फौजदार, नीरज पौराणिक,नितिन चौधरी, जीत सिंह यादव,दिलीप अग्रवाल,राजेश शर्मा, लोकेंद्र सिंह, सफीक वेग,राजेश तिवारी,अनिल दुबे, दीपक तिवारी, संदीप फौजदार,आशीष परिहार सुयश असाटी गोविंद यादव, संजीव, मनीष शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment