बड़ामलहरा -अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम उपलक्ष्य में नगर सहित क्षेत्र भर के मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा स्थान स्थान पर सुंदरकांड,हवन अनुष्ठान,भजन, कीर्तन का सिलसिला चल पड़ा जो देर रात तक जारी रहा।सुबह से ही नगर के मंदिरों हनुमान बाग, हनुमान टौरिया ,टूड़ेबार मंदिर, सिंचाई कालोनी मंदिर, झिरिया के हनुमान मंदिर, रामबाग आश्रम,राम जानकी मंदिर गल्ला मंडी, एवं क्षेत्र के चौपरिया सरकार,पुखरिया सरकार हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा कई स्थानों पर सुंदरकांड के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया।नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की प्रार्थना हेतु सुंदरकांड का पाठ एवं रामधुन कीर्तन किया गया तथा प्रसाद में खिचड़ी एवं हलुआ का वितरण कमेटी द्वारा किया गया । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने पर मंदिर परिसर के सामने युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की एवं जय श्री राम के नारे लगाकर उत्साह प्रदर्शन किया।इसी प्रकार बस स्टैंड परिसर में युवाओं ने खीर का स्टाल लगाकर खीर का वितरण किया। हनुमान मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाये गये यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुए कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष राघव, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरजा प्रसाद पटैरिया, सुनील मिश्रा, दीपक शुक्ला, देवशंकर शुक्ला, मुकेश असाटी, धर्म सिंह तोमर,सुधीर गोस्वामी, मुकेश अग्रवाल,अखलेश असाटी, हनुमत चौबे, नीलेश पौराणिक, प्रशांत जैन,अरविंद रैकवार, दिनेश चौबे, कृष्ण प्रताप सिंह पार्षद,पवन द्विवेदी, राजेन्द्र सोनी, राहुल यादव,परसराम यादव, रामकुमार मिश्रा, पुजारी मनोज तिवारी,धीरू तिवारी, अशोक शर्मा, अशोक मिश्रा, जयहिंद सिंह सौरई वाले, मुकेश राजपूत,राजू राय, कमलेश सेन,परसराम यादव, बृजेश बिरथरे , बृजेश विश्वकर्मा, गोकुल यादव,विपिन तिवारी,दीपू शर्मा, महेंद्र कुड़ेरिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।इसी तरह क्षेत्र के मैलवार,मौली,केवलाई,सूरजपुरा कलां, सूरजपुरा खुर्द,छाईकुआ,जसगुंवा कलां, कर्री,सिंरोज,खेरा,टानगा,लखनवां, सड़वा,धनगुवा,सेंदपा,बंधा,राजापुर,घिनौची,रजपुरा,धौर्रा, महराजगंज,सिगराम पुरा, प्रत प्रतापपुरा, अंधियारा, रानीताल, वीरों,बरेठी,खरदोती सहित एक सैकड़ा से अधिक गांवों में अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ,भजन कीर्तन,हवन अनुष्ठान जैसे धार्मिक कार्यक्रम संपन्न किए गए
सच को सच कहने का अदम्य साहस
बड़ा मलहरा रिपोर्टर आशीष सिंह परिहार