हटा — सब जेल हटा में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायधीश सिराज अली पहुंचे जिन्हें बंदियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी। न्यायाधीश महोदय के द्वारा उनके मूलभूत अधिकारों और विधिक सहायता की जानकारी दी गई। शिविर में बंदियों द्वारा चर्चा दौरान किसी भी विशेष समस्या का जिक्र या शिकायत नहीं की गई। इसके अलावा 70 वर्षीय कोई भी बंदी नहीं पाया गया। इस दौरान न्यायधीश द्वारा जेल बैरक का निरीक्षण किया गया। बैरक, बाथरूम आदि में स्वच्छता देखने मिली। बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी गई जो उचित पाई गई। ओर अधिक गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनाए संबंधी सुझाव दिया गया। सब जेल परिसर में पौधारोपण , स्वच्छता पर प्रसन्नता जाहिर की गई। बीमार बंदियों के लिए एंबुलेंस व्यवस्था देखी गई जो शासन के नियमानुसार सर्व सुविधा युक्त मिली। इस दौरान सब जेल अधीक्षक सहित स्टाप मौजूद रहा।
संवाददाता भारती अहिरवार