जिला स्तरीय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का हुआ समापन |

*जिला दमोह से संवाददाता भारती ,अहिरवार*

जिला स्तरीय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का हुआ समापन

दमोह /हटा, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सत्र – 2024-2025 के खेल कैलेंडर अनुसार शासकीय महाविद्यालय हटा को आवंटित जिला स्तरीय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता दिनांक 03.10.2024 को आयोजित हुई।

प्रतियोगिता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती आशा राठौर एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिला दमोह के क्रीड़ा अधिकारी डॉ वी. पी. सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रशांत सूर्यवंशी के संचालन में प्रारंभ किया गया।

इस प्रतियोगिता में महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय छतरपुर (म.प्र.) एवं रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर (म.प्र.) के अंतर्गत प्रधानमंत्री कालेज आफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिला दमोह, शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा, पथरिया, जबेरा, बटियागढ़, हटा की टीमों ने हिस्सा लिया ।
प्रतियोगिता में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के अंतर्गत विजेता- शा. पी.जी. महाविद्यालय जिला दमोह एवं उपविजेता शासकीय महाविद्यालय हटा रहा
वहीं रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर (म.प्र.) के अंतर्गत विजेता- शा.पी.जी. महाविद्यालय दमोह एवं उपविजेता- शासकीय महाविद्यालय जबेरा रहा।
निर्णायक एवं चयनकर्ता के रूप में श्री हरिराम अहिरवार, ग्रामीण युवक समन्वयक, खेल एवं युवक कल्याण विभाग जिला दमोह श्री दिनेश बर्मन खेल प्रशिक्षक, श्री कमलेश सिंह ठाकुर खेल प्रशिक्षक, स्कोरर श्री अरबाज खान, टाइम कीपर श्री अमन तंतुवाय का विशेष सहयोग रहा।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता दलों को डा. वी. पी. सिंह द्वारा खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उत्साहवर्धन किया गया क्रीड़ा अधिकारी डॉ. दीपेंद्र यादव महाविद्यालय जबेरा, श्री सत्यनारायण लाडिया महाविद्यालय पथरिया, श्री भूपेंद्र इंदुरखिया महाविद्यालय बटियागढ़, श्री मेघ सिंह वर्मा महाविद्यालय तेंदूखेड़ा, श्री रीतिक नगायच, डॉ विनय कुमार वर्मा आयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रशांत सूर्यवंशी द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गई।

प्रतियोगिता पश्चात खिलाड़ियों को पुनः ट्रायल के रूप में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और मौका प्रदान किया गया तत्पश्चात आगामी दिनों में नौगांव छतरपुर में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता हेतु जिले की टीम का चयन किया गया।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment