जनपद पंचायत 75 नौगांव भ्रष्टाचार का बन गया साम्राज्य. भ्रष्टचार की जड़ है हेमलता राकेश पाठक

नौगांव

जनपद पंचायत नौगांव जनपद अध्यक्ष हेमलता राकेश पाठक का चल रहा भ्रष्टाचार का सासन बिना लेनदेन के नही होते शौचालय के भी कार्य
आखिर जनपदों को के वोट नोट से लिए इस लिए अपना पैसा ब्याज से स्याज लगाकर उगा रहे जनपद अध्यक्ष हेमलता राकेश पाठक
आखिर में जनपद प्रत्याशी को जनता चुनती हैं क्या केवल नाम देने के लिए जनपद चुना जाता है क्या
आखिर क्यों नही हो पाती पंचायत में विकाश की मुहिम
आइए दिखाते हैं जनपद पंचायत के कार्य जो जनपद चुने जाते ओर अपना वोट बेच कर घर बेट जाते ओर ब्लॉक पर
इन विभागो का नही हो पाता विकास किसानों की समिति भी जनपद पंचायत के कार्य में आती है और किसानों को लोन मुहैया भी तभी कराया जायेगा जब पहले जनपद अध्यक्ष को मिठाई अधिनियम में जो पंचायत संबंधी कार्य जनपद पंचायत को सौंपे जाते हैं बो
उनमें विकास खण्ड का समग्र विकास
कृषि
सामाजिक वानिकी
पशुधन विकास
मतस्तउद्योग
स्वास्थ्य
एवम् स्वच्छता जो आज पंचायत में पूरी तरह से माहोल खराब है पंचायतों का क्या पंचायतों में जानवर रहते हैं जो मानवाधिकार आयोग के विरुद्ध कार्य कर रहे शहरी क्षेत्रों में डेली कचड़ा के लिए बहांन ओर ग्रामीण के लिए एक भी सफाई कर्मचारी नही आखिर क्यों
बाल महिला एवम् कल्याण आपातकाल सहायता हेतु अनुदान एवम् बाजारों मेला
प्रदसनीय आदि
का प्रबंध सामिल है
जब तक इन कार्यों पर एक जिम्मेदारी से नही किया जायेगा तब तक ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सम्भव ही नही
क्योंकि
ग्रामीण क्षेत्र कृषि पर निर्भय है और ग्रामीण क्षेत्रों को बेसिक अनिवार्यता से वंचित रखा जाता है।
रागौली पंचायत को पंचायत विकास सूचकांक से रख दिया बाहर
नौगांव रिपोर्टर
अन्वी न्यूज
ई आर हरचरण साहू

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment