जिला तहसीलदार संघ ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
दमोह. राजस्व अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चल रही राजस्व अभियान की विसंगतियों को लेकर जिला तहसीलदार संघ ने आज जिले के कलेक्टर को अपनी विभिन्न मांगों का मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उपस्थित तहसीलदार संघ जिला अध्यक्षं मोहित जैन, दीपा चतुर्वेदी तहसीलदार, राबिन जैन तहसीलदार,प्रवीण तिवारी तहसीलदार, महेंद्र उदेनिया तहसीलदार, रघुनंदन चतुर्वेदी नायब तहसीलदार, शिवराम चढ़ार नायब तहसीलदार, ब्रंदेश पांडे नायब तहसीलदार उपस्थित रहे.