सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत् जिला परिवहन अधिकारी ने की चालानी कार्रवाई

ट्रेक्टर-ट्राली पर चस्पा की गई रेडियम पट्टी

दमोह / यातायात नियमों का उल्लघंन पर ऐसे लोगों को कार्यवाही की जायेगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान 17 जनवरी 2024 तक चलाया जायेगा। विशेष अभियान कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन पर परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 11 से 17 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने कहा ‘शासन के निर्देश पर नियम तोड़ने के अभ्यस्त हो चुके वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान के दौरान अगर कोई भी वाहन चालक नियम तोड़ता मिला तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। अगर उसके खिलाफ पहले ही तीन चालान हो चुके हैं तो उसकी आरसी या डीएल को निरस्त किए जाने की संस्तुति की जाएगी।
उन्होंने कहा आज दमोह जिले के बटियागढ़ में दमोह छतरपुर बायपास पर चार पहिया वाहन, बस और ओवर लोडिंग वाहन के खिलाफ बिना सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर लोडिंग वाहन, बिना वर्दी के वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही ट्रेक्टर ट्राली में रेडियम की पट्टी लगाई गई ताकि रेडियम लगाने से वाहन दुघर्टना में बहुत कमी आयेगी।

ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह
राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment