हर घर दिवाली |

:*हर घर दिवाली*
राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग की अवधारणा अनुरूप “हर घर दिवाली कार्यक्रम” के अंतर्गत उन जरूरतमंदों के लिए जो दीपावली मनाने में असमर्थ है उनके लिए आनंद विभाग, जिला निवाड़ी की टीम द्वारा जरुरत मंदों को दिवाली पूजन सामाग्री की किट (आपका आनंदम केन्द्र आपके द्रार ) तैयार कर जिसमें मिठाई, लाई, दीपक , बाती, तेल, अगरबत्ती , लक्ष्मी जी फोटू , नारियल , श्री सिंदूर , माचिस , फल इत्यादि जरूरतमंदों को वितरित की गई l
हर घर दिवाली कार्यक्रम में प्रमुख रुप से आनंद विभाग पृथ्वीपुर के ब्लांक समन्वयक आशीष मिश्रा , आनंदम सहयोगी अतुल अड़जरिया , आनंदक योगेश पाठक , लक्ष्मी नारायण गुप्ता , भगवान दास पाल , सीताराम पाल प्रमुख रुप से उपस्थित रहे l

*सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट*

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment