कर्मचारी आम जन की समस्याओं का प्रमुखता से करे निराकरण मुझे ना समझे विपक्ष का विधायक में हूं जनता की विधायक
बल्देवगढ़ – खरगापुर विधानसभा के ब्लॉक बल्देवगढ़ में खरगापुर विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली वहीं कर्मचारियों से कहा कि अपने मन से यह बात निकल दे कि में विपक्ष की विधायक हूं वहीं उन्होंने बोला कि सभी अधिकारी कर्मचारी आम जनता के कामो को प्रमुखता से करे जिससे आम जन को परेशानी का सामना ना करना पड़े और उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके वहीं उन्होंने सभी विभागों के कर्मचारियों से उनके विभाग में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और जो योजनाएं चल रही है उनको जनता तक जरूर पहुंचाए क्योंकि शासकीय कर्मचारी हो या जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं के लिए ही है इस लिए उनकी हर समस्या का निराकरण किया जाए इस मौके पर बल्देवगढ़ एस, डी ,एम भारती मिश्रा ,तहसीलदार अरविंद यादव, खरगापुर तहसीलदार , मंगलेश्वर सिंह, नायब तहसीलदार, पलक जैन , समेत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे !
सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट