डॉ. राजेश राजौरा होंगे मप्र के नए मुख्य सचिव
मप्र शासन की मोहन सरकार में नए मुख्य सचिव की तलाश जारी थी और आज 29 सितंबर की रात्रि केा भोपाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मप्र के नए मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा होंगे। मप्र में पहली बार एससीएसटी का मुख्य सचिव बनाया गया है यह मोहन सरकार की पहली उपलब्धि है। प्रदेश में इसके पहले कभी भी एससीएसटी का मुख्य सचिव नहीं बनाया गया। यह पहला अवसर है कि मोहन सरकार में किसी एसटीएससी के आईएएस अधिकारी को मुख्य सचिव बनाया गया है। गौरतलब हो कि वीणा राणा 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाली हैं हर पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट