*जिला दमोह से संवाददाता भारती अहिरवार*
शराबी युवक ने घर में लगाई आग, मासूम बच्चों को जान से मारने का किया प्रयास
दमोह / हटा मडियादो क्षेत्र में बिक रही अवैध कच्ची शराब का असर न सिर्फ स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रहा है बल्कि पारिवारिक कलह के मामले भी बढ़ रहे है। ताजा मामला मडियादो थाना क्षेत्र के मदनटोर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां एक शराबी पति द्वारा शराब के नशे में अपनी डेढ़ माह की मासूम बच्ची को जान से मारने की कोशिश की गई और वह जब इस घिनौने कृत्य में सफल नहीं हुआ तो उसने अपने ही घर में आग लगा दी जिससे उसी की गृहस्थी का सामान जल गया। आरोपित की पत्नी देवी बाई बंजारा निवासी लखनपुरा ने बताया कि वह अपनी बड़ी बहिन जो सपरिवार देहली मजदूरी के लिए गई थी उसके घर में एक माह से रह रही है। कल रात उसके पति ने शराब पीकर उत्पात मचाया और डेढ़ माह की मासूम को गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। मेरे द्वारा दूसरों के घर में छिपकर जान बचाई गई। इसके बाद बाद मेरे पति ने घर में आग लगा दी जिससे घर में रखे तीन हजार रुपए सहित कपड़े, लगभग 20 किलो अनाज, सायकिल, बर्तन सहित अन्य छुटपुट सामान जल गया। द्वारा पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शराबी युवक को बंधक बना लिया गया और महिला ओर मासूम को सुरक्षित किया गया।