*प्रेम प्रसंग के चलते कक्षा ग्यारहवीं के छात्र और कक्षा दसवीं की छात्रा ने स्वयं अपना हाथ काट कर नस काटने का किया प्रयास…*
घायल हालत में इलाज के लिए दोनों को पुलिस ने कराया दमोह जिला अस्पताल में भर्ती ….
दमोह. देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले एक पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के नाबालिग छात्र और नाबालिग छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते अपना-अपना हाथ काट कर नस काटने के प्रयास किए जाने का घटनाक्रम सामने आने पर मौके पर देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार, चौकी प्रभारी सागर नाका नितेश जैन, प्रधान आरक्षक नीरज, आरक्षक गौरव और भी पुलिस स्टाफ ने पहुंच कर दोनों छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए हंड्रेड डायल के माध्यम से दमोह जिला अस्पताल शाम को लाया गया. जिनका उपचार ड्यूटी रत डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है, फिलहाल छात्रा से महिला पुलिस अधिकारी और नाबालिक छात्र से पुलिस जानकारी लेने में जुटी हुई है.