रतलाम शहर मे बीती रात को शहर के सभी पेट्रोल पंप पर भारी मात्रा मे भिड़ नजर आई सरकार के नाये कानून को लेकर ट्रक चालकों ने किया हड़ताल वही शहर के अन्य क्षेत्रों मे बस चालकों व टेम्पो चालकों ने भी किया हड़ताल कानून के नये प्रावधान को लेकर चालको मे नाराजगी व चिंता का विषय सामने आया.
रतलाम से रितेश कैथवास की रीपोर्ट)