*बड़ी खबर*
*बुजुर्ग की 3 गोली मारकर हत्या करने वाले 2 मुख्य आरोपियों पिता और पुत्र को बमीठा पुलिस ने 6 घंटे में गिरफ्तार किया*
दो दिन पहले बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम भैया लाल में बुजुर्ग बट्टू यादव की तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमे गांव के ही एक परिवार के पिता, पुत्र और चाचा को हत्या का आरोपी बनाया गया था, इन तीनों ने मिलकर जादू टोने के शक में बुजुर्ग बट्टू यादव की 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी, इसके बाद SDOP खजुराहो डॉक्टर सलिल शर्मा और बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की घेराबंदी कर मात्र 6 घंटे की भीतर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयोग किए गए हथियार भी जप्त कर लिए हैं एक अन्य आरोपी चाचा की भी तलाश जारी है।