*बेकिंग न्यूज घुवारा*
*चुनाव परिणाम घोषित नहीं हुए कल ठेकेदार द्वारा शराब बिक्री होती रही*
*प्रशासन व ठेकेदार कि मिली भगत से फ़िर भी प्रशासन कर रहा नज़र अंदाज़*
*कक्लेटर के आदेश कि खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जियां*
*आबकारी विभाग के संरक्षण में शराब ठेकेदार प्रिंट रेट से ज्यादा पर बेच रहे हैं खुले आम शराब*
*घुवारा*=बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले घुवारा शराब बिक्री जोरों पर है शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग की मनमानी के चलते देशी एवं विदेशी मदिरा बेची जा रही है यही नहीं गांव गांव में गली गली शराब बेचीं जा रही है और लोगों का कहना है कि कल चुनाव परिणाम घोषित नहीं हुए और शराब बिक्री जारी रही ऐसे ठेकेदार सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है अब देखना है उच्च अधिकारी संज्ञान में लेते या नहीं
सूत्रों की माने तो आबकारी विभाग की मेहरबानी के चलते ठेकेदार द्वारा अवैध काउंटर संचालित कर शराब की बिक्री की जा रही है जिसमें बहुत बड़ी युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है कई लोग शराब के नशे के आधी हो गए सबसे बड़ा सवाल है की खबरें चलने के बाद आखिर क्यों अधिकारी संज्ञान में नहीं लेते आबकारी विभाग आखिर क्यों इन ठेकेदारों की मनमानी पर कतरा रहे
लोगों को कहना है कि बिना लिस्ट उच्च दामों पर शराब बिक्री की जा रही है
अशोक की रिपोर्ट