*जबेरा थाना प्रभारी और आरक्षक को दी भावभीनी विदाई*
न्यूज ….
दमोह। थाना प्रभारी जबेरा धर्मेंद्र उपाध्याय जी का थाना हटा स्थानांतरण व आरक्षक गौरव शुक्ला के सागर अटैचमेंट होने पर थाना जबेरा पुलिस द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया. जिसमें थाना जबेरा से सब इंस्पेक्टर गणेश दुबे व चौकी सिग्रामपुर आलोक तिरपुडे़,स्टाफ और गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही. पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट
