कानपुर के घाटमपुर थाना अंतर्गत।
घाटमपुर डायवर्जन होने के बाद भी ट्रक ने मासूम छात्र को उतारा मौत के घाट।
????कानपुर की महिला यातायात डीसीपी आरती सिंह ने जब घाटमपुर में डायवर्जन का पालन कराने को कहा तो डायवर्जन का पालन क्यू नही ,,,,,,*?*
*कानपुर_घाटमपुर डायवर्जन से गोंडा जाने वाले ट्रक ने ले ली स्कूल जा रहे मासूम छात्र की जान*
????क्या इस डायवर्जन में अवैध वसूली के चलते छात्र की जान वापस आ सकती।
????जिस मां ने अपने मासूम बेटे को पढ़ने के लिए विद्यालय भेजा था उसके ऊपर क्या बीती।
????कुछ समय पहले संबंधित थाना प्रभारी द्वारा डायवर्जन में वसूली बंद कराने पर यातायात के उच्च अधिकारियों द्वारा सबंधित थाना प्रभारी को लगाई गई थी फटकार।
????क्या मिश्रा जी का अपनी सैलरी से नही हो रही पूर्ति।
*सबसे बड़ा सवाल यह है की मासूम बच्चे की मौत का जिम्मेदार कौन होगा*।
????क्या?घाटमपुर डाय वर्जन में टी एस आई और सहयोगियों के द्वारा अवैध वसूली की जानकारी नही है,,,,,*कानपुर यातायात डीसीपी आरती सिंह,?*
*डायवर्जन होने के बावजूद हजारों की संख्या मे रोजाना गोंडा, बहराइच,बाराबंकी गाड़ियां जाती है कैसे ?*
????सबसे बड़ी बात तो यह है की 2023 के पास 2024 में कैसे लगाकर घुस रहे वाहन को *नो एंट्री में एंट्री कैसे* मिल रही।
????क्या डीसीपी आरती सिंह को *टी आई* और *टी एस आई**डायवर्जन* में होने वाली वसूली को लेकर करते* है *गुमराह*
*सूत्र* ,
????जानकारी अनुसार सबका हिस्सा लगाया जाता है 60/40 का होता है बटवारा।