प्रशासनिक आदेश के बाद भी क‌ई स्कूल पड़े बंद, स्कूल परिसरों में कचरे का लगा ढेर

दिनांक 15 4 2025 को हमारे संवाददाता विजय सिंह ठाकुर को निरीक्षण के दौरान कई विद्यालय बंद मिले

कलेक्टर महोदय ने गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए सुबह 7:00 बजे से 1:00 तक स्कूल खोले जाने की आदेश दिए हैं लेकिन कुछ लापरवाह शिक्षक इस आदेश की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं इसी हकीकत को जानने के लिए हमारी टीम के संवाददाता विजय सिंह ठाकुर के द्वारा निरीक्षण में शासकीय माध्यमिक शाला नन्ही टिहरी प्राथमिक शाला नन्ही टिहरी देवी मोहल्ला नन्ही टिहरी शासकीय प्राथमिक शाला छापरखेड़ा शासकीय प्राथमिक शाला गुल्लाखेड़ा शासकीय प्राथमिक शाला गड़रयाना शासकीय प्राथमिक शाला मचखेरा शासकीय प्राथमिक शाला पठराखेरा शासकीय प्राथमिक शाला शंकरगढ़ शासकीय प्राथमिक शाला टपरियन लार शासकीय प्राथमिक शाला आदिवासी बस्ती लार इस संबंध मे संकुल प्राचार्य सुनील सूत्रकार से बात की तो उन्होंने जांचकर इन लापरवाही शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हमारे संवाददाता को मचखेरा की मैडम स्मिता खैरा के द्वारा धमकी दी गई कि अगर मेरे ऊपर कार्यवाही होती है तो आप भी कार्यवाही के लिए तैयार रहना देखना है हमारीखबर के बाद कलेक्टर महोदय जिला शिक्षा अधिकारी डीपीसी बीईओ वी आरसी क्या कार्रवाई करते हैं

संभाग ब्यूरो विजय सिंह ठाकुर

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment