आमना-सामना कार्यशाला का आयोजन किया गया |

ब्लॉक सभागार पहला में पेस संस्था एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में आज दिनांक 21/11/2024 को ब्लॉक सभागार में। आमना-सामना कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें NRLM विभाग एवं महिला समूह सदस्यों के बीच आमना-सामना करवाया गया। कार्यशाला में पेस द्वारा 50 ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे पंचायतीराज सशक्तिकरण परियोजना में से *9 ग्राम पंचायतों से कुल 57 सदस्यों की उपस्थिति रही ग्राम पंचायत – मलेथू, सिकंदराबाद, कबरा, सरैयाशंकरबक्श, ठठेरिया,कबरा, कोरार, खालगांव, देवकलिया, दिल्ली आगरा, पंचायतों के समूहों के सदस्यों की उपस्थिति रही। पेस संस्था से जिला समन्वयक बीना पाण्डेय ने आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी का आपसी परिचय करवाया एवं संस्था का परिचय बताते हुए परियोजना के उद्देश्य को भी बताया। उसके बाद *एन आर एल एम* विभाग से आये हुए *ब्लॉक मिशन मैनेजर* पुष्पेंद्र सिंह जी द्वारा सभी समूह के सदस्यों का पंचायत वार प्रस्तुतीकरण करा कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना जिसमें कुछ समस्याएं निकल कर आयी जैसे *पंचायतों में समूह सखी का चयन न होना* *स्टार्टअप की समस्या, सीआईएफ की समस्या, आर एफ की समस्या,* को सुना एवं उसके बाद उन्होंने समस्या के समाधान को लेकर भी बताया समूह सदस्यों द्वारा ज्ञापन तैयार करें, प्रत्येक सप्ताह बैठक करें, अपने कार्यवाही रजिस्टर तैयार करें जिससे सीसीएल हो सके। उपस्थित समूह सदस्यों ने अपने अपने समूह की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिये। उसके बाद आये हुए सदस्यों को बताया कि अगर आप के समूह में कोई समस्या आती है तो मुझे बताए। उसके बाद अन्त में बीना पाण्डेय द्वारा आये हुए सभी समूह सदस्यों को धन्यवाद देकर कार्यशाला को समाप्त किया गया परियोजना टीम से *बीना पाण्डेय, हरिओम वाजपेई, शैलजा कान्त, रितिक, शैलेन्द्री, वन्दना, तनुजा राजाराम, हरीश, अंकित, अकांक्षा* आदि भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: राम प्रकाश महमूदाबाद
सीतापुर यूपी

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment