>जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर

नमामि गंगे परियोजना
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर

a
श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में मंदिर के पास स्थित अति प्राचीन चोपड़ा बावड़ी में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों ग्रामवासियों शिवभक्तो के द्वारा श्रमदान का किया गया
बांदकपुर मंदिर के पास अति प्राचीन एक बहुत सुंदर बावड़ी है जिसमें ग्राम के युवा शिवभक्तों के आवाहन पर प्रशासनिक अधिकारी बांदकपुर पहुंचे और श्रमदान किया चंदोलकर परिवार के द्वारा चौपरा बावड़ी का निर्माण सन 1712 में हुआ था मंदिर के अंदर की बावड़ी जल और चोपरा का जल आपस में जुड़ा है इस बावड़ी का जल कभी खत्म नहीं होता कितनी भी गर्मी पड़ जाए सिद्ध क्षेत्र श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर की कई सालों पुरानी पड़ी अस्वच्छ बावड़ी की साफ-सफाई की, जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा सहित अधिकारियों ने फावड़ा उठाकर की साफ सफाई
सालों पुरानी बावड़ी में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने बांदकपुर पहुंचकर स्वयं अधिकारी और कर्मियों के साथ साफ सफाई की, इस दौरान जनपद पंचायत की सीईओ पूनम दुबे, संजय अहिरवार, अमित वर्मा, चौकी प्रभारी बांदकपुर एएसआई राजेंद्र मिश्रा, आरक्षक कपिल तिवारी, शिवभक्त शंकर गौतम, तुलसी तिवारी, गोलू चौबे ,निक्की गुप्ता,अमित लखेरा ,राधे यादव, पीयूष तिवारी मंदिर के पुजारी, कर्मी, और बांदकपुर के क्षेत्रीय जन ने भी सहभागिता निभाकर बावड़ी की साफ-सफाई करने में हाथ आगे बढ़ाया.
पटेरा तहसील रिपोर्टर राजेंद्र बडगैया

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment