घरेलु विवाद के चलते कृषक ने किया था जहरीली दवा का सेवन |

*संवाददाता भारती अहिरवार*

घरेलु विवाद के चलते कृषक ने किया था जहरीली दवा का सेवन

दमोह : तहसील जबेरा अंतर्गत आने वाली सलैया चोबिसा के कृषक दान सींग पिता हरप्रसाद सींग लोधी द्वारा जहरीली दवा का सेवन कर लिया गया था। उक्त मामले को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग की टीम को कृषक के घर भेजा गया। इस घटना के उपरांत कृषि विस्तार अधिकारी हरि शंकर पटेल, सहायक उप संचालक कृषि जे. एल. प्रजापति, हल्का पटवारी हर्षवर्धन सींग मौके पर पहुंचे और वास्तविक स्थित की जानकरी ली। जाँच में यह बात सामने आई घरेलू विवाद के कारण कृषक दानसींग के पुत्र लाल सींग द्वारा बाहर जाने की जिद के चलते विवाद हुआ।

इस सबंध में कृषक दान सींग ने बताया बौनी होने तक पुत्र घर पर ही रुक कर काम में हाथ बटाए परंतु पुत्र के नहीं मानने पर पिता ने जहरीली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment