पंचायत नयागांव के पंचमपुर निवासी राजाराम लोधी के मकान में आज दिनांक 20 फरवरी 2024 के दोपहर 1 बजे नयागांव-पंचमपुर मार्ग के बीचोबीच बने मकान में सार्ट सर्किट से मकान सहित लाखों की समान खाक हो गया। आसपास के लोगों ने जैसे मकान से धुंआ उठते देखा तो ग्रामीणों ने बड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया गया। अजयगढ़ से लगभग 35 किलोमीटर दूरी होने से समय से दमकल भी नहीं पहुंच पाई। आगजनी की घटना की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच एवं पटवारी को दी गई है लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा और न ही कोई पंचनामा कार्यवाही की गई। कृषक राजाराम लोधी ने प्रशासन से घर जलने पर क्षतिपूर्ति की मांग की है। तथा मौका मुआयना हेतु प्रशासन से अपील की है।
पन्ना ब्यूरो चीफ
एम एम शर्मा